अब होगा सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर मुकदमा

जौनपुर ।। जिले भर के थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बदलापुर में मौजूद रहकर जनता की समस्या को सुनते हुए निस्तारित किए। डीएम ने कड़े तेवर में कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए। बदलापुर थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी व एसपी रविशंकर छवि पहुंच गए। डीएम व एसपी के आने की खबर लगते ही फरियादियों की भीड़ जमा हो गई। जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान डीएम व एसपी का तेवर तल्ख देखकर मातहतों के हाथ पांव फूले रहे। डीएम ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित कर तत्काल एफआईआर दर्ज करायें। उन्होंने हल्का लेखपालों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि गांव में जाकर ऐसे लोगों को चिन्हित करें जो सार्वजनिक भूमि भीटा,तालाब, चरागाह,चकमार्ग पर अवैध कब्जा किये हैं। उन्हें चिन्हित कर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराये ऐसा न करने वाले लेखपालों पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने एसडीएम अंजनी कुमार सिंह को निर्देशित किया कि दबंग किस्म के लोगों के विरुद्ध 107/16 की कार्रवाई करें। यदि इसके बाद भी उनके अंदर सुधार न हो तो 15 सितम्बर तक कम से कम बीस लोगों को 117 के अन्तर्ग पाबन्द करें। एसपी ने कहा कि पुलित सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित लोगों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करे। यदि पीडि़तों की सुनवाई करने में कोई भी शिथिलता मिली तो सम्बंधित प्रभारी निरीक्षक के विरुद्ध मुकदमा मैं खुद दर्ज कराऊंगा। इस दौरान राजस्व से संबंधित 17 तथा पुलिस से संबंधित चार प्रार्थना पत्र पड़ा। जिसमें राजस्व के तीन तथा पुलिस से संबंधित दो मामलों का त्वरित निस्तारण कर दिया गया। इस अवसर पर सीओ राजेन्द्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव, नायब तहसीलदार सहित सभी हल्का लेखपाल उपस्थित रहे। कोतवाली प्रांगण में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में हुई जिसमें 14 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से मौके पर एक का निस्तारण हुआ। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय व सभी राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट