पुलिस के द्वारा एक युवक के साथ मार पीट करने से ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

जमुई ।। रविवार को प्रखंड के सोनो चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया चौंक पर ग्रामीणों के द्वारा वाहनों का आना-जाना बंद कर दिया । ग्रामीणों का आरोप था कि सोनो थाना के पुलिस के द्वारा बिना वजह मार पीट करने का आरोप लगाते हुए जम कर हों हंगामा किया । खपरिया चोक से सटे ओरैया गाँव निवासी रामबृक्ष यादव का पुत्र राजेश यादव ने बताया कि खपरिया चौंक पर सड़क के किनारे खड़ा था । तभी सोनो पुलिस की गाड़ी वहां से गुजरा , जिस पर किसी बच्चे ने कहा कि पुलिस गाड़ी जा रही है,  इतना सुनते ही पुलिस ने अपना गाड़ी रोक कर निचे उतरा जिसमें से एक सैफ का जवान ने राजेश कुमार को बेरहमी से पीटने लगा । इस घटना के बाद वहां के ग्रामीण उग्र हो हो कर सोनो चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया । वाहनों का आना-जाना बंद हो गया । जहां ग्रामीणों के द्वारा उच्च पदाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगा । क़रीब एक घंटे के बाद पहुंचे सोनो थाना एस आई रामप्रकाश राम ने उग्र ग्रामीणों को समझाते हुए दोषी जवानों पर कार्यवाई करने का आश्वासन देते हुए जाम मे फंसे लोगों को मुक्त कराया , घायल राजेश कुमार को इलाज के लिए पेट्रोलिग गाड़ी पर बैठाकर अपने साथ ले गए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट