सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र खेतासराय का एसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण
- Hindi Samaachar
- Sep 09, 2019
- 213 views
जौनपुर ।। जिले का अति संवेदनशील इलाका खेतासराय पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। मोहर्रम के दो दिन पहले डीएम, एसपी ने रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ कस्बे में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कस्बे के अतिसंवेदनशील इलाकों को चिंहित करते हुए माहे मोहर्रम को शान्ति पूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया। कहा शरारती तत्व कोई भी उसे बक्शा नहीं जायेगा।
डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी, एसपी रविशंकर छवि सायं साढ़े पांच चौराहे के पुलिस बूथ पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ अजय श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह मय फोर्स के मौजूद थे। डीएम. एसपी ने पुलिस बल के साथ पैदल कस्बे का भ्रमण किए। मेनरोड, पुरानी बाजार, बड़ी मस्जिद, जोगियाना मोहल्ला, खुटहन मार्ग होते पुन: पुलिस पहुंचने पर पैदल मार्च खत्म हूआ। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष से अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। डीएम ने थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह से मोहर्रम के जुलूस के रूट चार्ट और कस्बे में शरारती तत्वों के रूप में चिंहित किए गए लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को पूरी सर्तकता के साथ मुस्तैद रखने का निर्देश दिया।
रिपोर्टर