
सात निश्चिय योजना मे हो रही मनमानी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 10, 2019
- 341 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। प्रखंड थाना क्षेत्र के धमना गांव में सात निश्चय योजना में हो रही मनमानी को लेकर वार्ड नं 10 में वार्ड सदस्या संगीता देवी सचिब जगरनाथ गोस्वामी दोनो मिलकर अपना निजी जमीन में बोरिग करबाए है । जो कि ये बोरिग गैरमजरूआ जमीन में होना चाहिए थी । ग्रामीणों के द्वारा इसका लिखित आवेदन झाझा बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर से मुलाकात कर आवेदन दिया गया । बोरिंग होने से पहले भी ग्रामीणों के द्वारा लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया था । लेकिन आज तक प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है । जब वार्ड ओर सचिव के द्वारा एक बजे रात में बोरिग किया जा रहा था तो सभी ग्रामीणों के द्वारा मना करनेपर तो उसका वार्ड ओर सचिव के घर वाले बोलै हम अपना पर्सनल बोरिग करबा रहे है और सभी को गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की भी धमकी दिया और सुबह जब बोरिग हो गया तो बोलै ये सरकारी बोर्निंग जिसको जो करना है करो मेरा हाथ मे पवार है सभी पदाधिकारि मेरा हाथ मे है इसका एप्लिकेशन हम जिला अधकारी को भी दिया और जिला लोक शिकायत निबरण पदाधिकरी को भी दिया गया लेकिन अभी तक कोई कररबाई नही हुआ । ओर अभी भी वार्ड ओर सचिव के द्वारा मनमानी ढंग से कार्य किया जा रहा है ।
रिपोर्टर