वृद्ध पिता का सिर कूच कर मार डाला, तीन गिरफ्तार

शराब का पैसा ना देने पर ले ली जान


सोयेपुर जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी महेश जायसवाल के पिता बचानू जायसवाल (70) की हत्या के राज का वाराणसी पुलिस ने हफ्ते भर के अंदर पर्दाफाश कर दिया। वृद्ध बचानू की हत्या शराब पीने के लिए पैसा ना देने पर की गई थी।

यह खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को संदहां निवासी रामपूजन जायसवाल, अशोक राजभर और आजाद सिंह को जेल भेज दिया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड, बांस और बचानू का मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।
वाराणसी एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि एक जुलाई की रात बचानू की हत्या की गई थी। चौबेपुर थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने तफ्तीश की तो सामने आया कि एनएचएआई की सड़क की जद में आए बचानू के घर के ध्वस्तीकरण का काम अशोक और आजाद किए थे।

काम के दौरान दोनों को कभी-कभी बचानू शराब पीने के लिए पैसा देता था। एक जुलाई की रात भी अशोक और आजाद शराब के लिए पैसा मांगने पहुंचे लेकिन बचानू ने मना कर दिया। इसी से नाराज होकर दोनों ने रॉड और बांस से उसके सिर पर जानलेवा वार किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट