संजय यादव के नेतृत्व मे जाप (लो. )ने चलाया सदस्यता अभियान

जमुई ।। पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो ) के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ़ पप्पु यादव जी के नेतृत्व को और मजबूती प्रदान करने हेतु पार्टी ने पुरे राज्य मे अपना सदस्यता अभियान चला रही हैं इस मुहीम को और तेजी से पालन करते हुए पार्टी के जांबाज प्रदेश सचिव संजय यादव ने पीरो प्रखंड के सभी गावों मे चलाने का निर्णय लिए हैं सबसे पहले जितौरा के चतुर्भुजी बरांव मे सदस्यता अभियान मे हजारों लोगों ने सदस्यता लिए..सदस्यता कार्यक्रम को  संयुक्त रूप से  शुभारम्भ करते हुए संजय यादवऔर ब्रजेश यादव  ने कहाँ की बिहार के लोग अपने आप मे हर दिन घुटन महसूस कर रहे हैं दिन प्रतिनिधि राज्य मे बढ़ रही बेरोजगारी, लूट-पाट, हत्या, बलात्कार, शिक्षा स्वाथ्य, और बिजली की समस्या पर घोर निंदा बयक्त किये.. राज्य सरकार अपराधियों को खुलेआम बढ़ावा देने का काम कर रही हैं.. राज्य के सबसे  सुरक्षित जगह माने जाने वाले राजधानी पटना मे लोग बिल्कुल ही डरा और सहमा हुआ रहने को मजबूर हैं.राज्य सरकार और बिपक्ष के लोग अपनी दायित्व को बिल्कुल ही भूल गए हैं शराब-और गुटखा की धडले से बिक्री हो रही हैं देश मे नये मोटर कानून लागु होने के कारण लोग और भी डरे हुए हैं देश के बहुत सारे राज्यों मे न्यू मोटर कानून मे राज्य स्तर पर जुर्माना मे इजाफा किये हैं मगर बिहार सरकार को अभी इस बारे सोचने का समय ही नहीं मिला शराब की होम डिलीवरी राज्य के हरेक क्षेत्रो मे आसानी से किया जा रहा हैं  पार्टी के द्वारा सरकार और उसके नीतियों को आगामी विधानसभा 2020 मे जोरदार सबक सिखाएंगे ।

सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान सिंह ने कहाँ की पार्टी इस भ्रस्टचारी सरकार को हम जड़ से उखाड़ फेकने का काम करेंगे पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश यादव  ने कहाँ की बिहार सरकार अपने तानाशाही रवैया के कारण ही लोगों का मुलभुत समस्या भुला दिया हैं यदि आज सरकार के बिरुद्ध कोई भी आवाज़ उठाने का काम करता हैं तो सरकार जोर-जबरदस्ती क़ानून के फेर मे फ़साने की कोसिस करती हुई नजर आ रही हैं ऐसे सरकार हमें नहीं चाहिए जो हमारी जनता की समस्या सुनने  के वजाय और समस्या उत्पन्न करें इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेश सचिव संजय यादव, जिलाध्यक्ष डॉ ब्रजेश यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा, प्रखंड अध्यक्ष श्री भगवान सिंह,आरा प्रखंड अध्यक्ष रघुपति यादव, मुक्तेश्वर चौधरी, दीपक कुमार, अजय कुमार और पार्टी के  सभी नये और पुराने सदस्य शामिल हुए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट