नवी मुम्बई वाशी और कोपर खैराने में दिखा शिवसैनिक उत्तर भारतीयों का जमावड़ा

नवी मुम्बई: वाशी न्यू मुंबई में शिवसेना एवं युवा  सेना ने आज जनआशीर्वाद यात्रा रैली निकाली उत्तर भारतीय हिंदी भाषिक विभाग एरोली विधानसभा अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा के अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया जिसके मुख्य अतिथि शिवसेना एवं युवा सेना के प्रमुख माननीय आदित्य ठाकरे जी है कोपर खैरना में शिवसेना एवं युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने शिवाजी महाराज का माल्यार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने का लोगों से अपील किया उनकी अगवानी करने के लिए एरोली विधानसभा अध्यक्ष श्री संदीप जी ने आपने पदाधिकारियों एवं सदस्य कार्यकर्ता के साथ शिवाजी महाराज चौक पर उनका स्वागत किया । और संदीप शर्मा जब से जिला अध्यक्ष बने है तब से उत्तर भारतीय बहुत बड़ी जनसंख्या में शिवसेना में भाग ले रहे है और उस दिन तो पूरा वाशी और कोपर खैराने भगवा ही भगवा दिखाई दे रहा था। मंच में उपस्थित पदाधिकारी मौजूद थे मंच पर एरोली विधानसभा अध्यक्ष संदीप शर्मा , श्याम पांडेय,(विभाग प्रमुख)कोपर खैराने, अंकेश दुबे ,(शाखा अध्यक्ष), शिवम दुबे, ( शाखा ,अध्यक्ष ) शुभम दुबे, राजेश शुक्ला, राजेश मिश्रा, सतीश मिश्रा, जितेंद्र केसरवानी, प्रदीप , अश्विन पांडेय, दीपक, लवकुश, प्रेम प्रकाश तिवारी, आंनद मिश्रा, चम्मन मिश्रा, राजू शुक्ला, मनोज मिश्रा, रामचंद्र पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट