
शिवसेना को अब जनता आर्शीवाद नही श्राप देगी - काटकर
- Hindi Samaachar
- Sep 18, 2019
- 715 views
कल्याण ।। युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे का जन आशीर्वाद यात्रा बुधवार को कल्याण पहुचा जहां पर युवक कांग्रेस ने उसका विरोध प्रदर्शन करते हुए फलक लगाए और उनके माध्यम से कल्याण डोम्बिवली शहर की समस्याओं पर सवाल पूछते हुए तंज कसा की सत्ताधारी पक्ष ने तो कडोमपा के निवासियों को खड्डे में डाल दिया है और अब आशीर्वाद किस बात की मांगने आ रहे है अब उन्हें जनता श्राप देगी ।
जैसे जैसे विधानसभा का चुनाव नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारे में हलचल मचती जा रही है सभी पार्टियां अपने अपने तरीके से विशेष यात्रा निकाल रहे है ऐसे में शिवसेना ने भी सभी जगह यात्रा का आयोजन किया जिसमें युवासेना आदित्य ठाकरे द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाला जा रहा है बुधवार को उनकी यात्रा कल्याण पूर्व, अम्बरनाथ, उल्हासनगर व डोम्बिवली में पहुची उनके आने की खबर मिलते ही युवक कांग्रेस ने अपने सवालो की लड़ी उनके मार्ग में बैनर के द्वारा खड़ा कर दिया ।
जिसमें उन्होंने कडोमपा शहर के अंतर्गत सड़क के खड्डे, पुराने पत्रिपुल को तोड़े जाने से वर्षो से हो रही जनता की समस्या तथा हाल ही में डोम्बिवली पूर्व व पश्चिम को जोड़नेवाले कोपर उडानपुल को तोड़ेजाने से होनेवाली समस्या तथा मनपा अस्पताल की बदहाल हालात के सवाल पूछा है युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल काटकर ने कहा कि कडोमपा में अनेक वर्षों से सेना - भाजपा की सत्ता है पर विकास कार्य कुछ भी नही हुआ है ऐसा लगता है कि इन्होंने कल्याण डोम्बिवली को खड्डे में डाल दिया है यह यहां की जनता से आशीर्वाद की कामना लेकर आये है जबकि इनको नही पता है कि इन्हें यहां की जनता अब श्राप देगी ।
रिपोर्टर