अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम बैरंग लौटी
- Hindi Samaachar
- Sep 20, 2019
- 119 views
शाहगंज (जौनपुर) ।। क्षेत्र के गोलहगौर गांव में चरागाह की भूमि पर अवैध रूप से विद्यालय के निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची राजस्व टीम को बैरंग लौटना पड़ा। उक्त गांव में संचालित एक इंटर कालेज का निर्माण चरागाह की भूमि पर हुआ है। जिसे हटाने के लिए गांव के एक पक्ष ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। पूर्व में भी एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची टीम विद्यालय की बाउंड्री गिराकर वापस लौट आई थी। 13 सितंबर को उच्च न्यायालय द्वारा चरागाह पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर 20 सितंबर को प्रस्तुत होकर ध्वस्तीकरण का साक्ष्य देने का निर्देश दिया था। न्यायालय के आदेश पर गुरुवार की शाम एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची राजस्व टीम ने बाउंड्री तोड़ने का काम शुरू किया ही था कि विद्यालय प्रबंधक ने उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश दिखाया। जिस पर काम रोककर टीम को वापस होना पड़ा। पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू होते ही विद्यालय पक्ष से उच्च न्यायालय स्थगन आदेश दिखाया गया, जिसके चलते काम रोक दिया गया
रिपोर्टर