गरियाबंद जिले के छुरा तहसील में युवा प्रकोष्ठ का हुआ गठन

गरियाबंद छुरा ।।  मरार पटेल समाज गरियाबंद जिला के तत्वाधान में आज छुरा में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया। युवा प्रकोष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल  के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्रदेशभर में मरार पटेल समाज के युवाओ को संगठित करने के लिए ग्रामीण  एवं शहरी स्तर पर युवाओं को समाज मे भागीदारी के लिए संगठित किया जा रहा है ताकि सशक्त युवाओं के जोश से परिपूर्ण समाज का गठन किया जा सके  इसी की परिकल्पना को साकार करने आज छुरा तहसील में युवा प्रकोष्ठ का गठन किया गया  जिसमे मुख्य रूप से राजिम राज के पंजीयन समिति के अध्यक्ष नारायण पटेल  राज अध्यक्ष बृजलाल पटेल जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल  सचिव विनोद पटेल  जिला व राज उपाध्यक्ष नारायण पटेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वेदराम पटेल, वरिष्ट वरिष्ठ डॉ टी. आर.पटेल  नोहर पटेल हेमलाल पटेल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

युवाओं को संबोधित करते हुए श्री नारायण पटेल राजिम राज के प्रशासनिक अध्यक्ष ने कहा कि युवा शक्ति समाज की रीढ़ होती है युवा चाहे तो समाज को नए शिखर पर ले जा सकते हैं युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों का प्रतीक हैं आज के युवा शिक्षित होने के साथ साथ गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं  समाज को बेहतर बनाने के साथ ही समाज में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। तहसील स्तर पर चयनित युवा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निस्वार्थभाव से करे और तहसील स्तर पर सभी गांव के सामाजिक युवाओं को संगठित करें

श्री सोमनाथ पटेल जिला अध्यक्ष गरियाबंद ने कहा कि समाज के युवा निसंदेह समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण अंग है। युवाओं को सामज के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करना चाहिए  समाज को बेहतर बनाने के कार्यों में युवाओं को सम्मिलित करना अति महत्वपूर्ण है हमारे समाज की सामाजिक जनगणना का कार्य आरंभ हो गया है इसे गरियाबंद जिला के प्रत्येक ग्रामों में सामाजिक बंधुओ की गणना की जाएगी  इस कार्य के लिए सभी सामाजिक बंधु स्वविवेक इस कार्य के लिए जुट जाएं और अतिशीघ्र इस प्रपत्र के साथ समाज की जनसंख्या का डाटा तैयार हो सके

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को श्री राज अध्यक्ष बृजलाल पटेल व सचिव विनोद पटेल  ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवक-युवतियों की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए हैं ताकि राज्य में हर बच्चे को शिक्षा मिल सके। मजबूत युवा बनाने के लिए पहला कदम शिक्षा प्रदान करना है माता-पिता और शिक्षकों को भी अपने बच्चों का ऐसे तरीके से पोषण करना चाहिए ताकि वे जिम्मेदार युवा बनें

आज हमारे समाज के युवा प्रतिभाशाली हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में समाज को गौरान्वित कर रहे हैं।

इस अवसर पर राज अध्यक्ष बृजलाल पटेल, राजिम राज के प्रशासनिक अध्यक्ष नारायण पटेल जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल  राजिम राज सचिव विनोद पटेल  जिला व राज उपाध्यक्ष नारायण पटेल तहसील अध्यक्ष जीवन पटेल कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वेदराम पटेल, वरिष्ठ कर्मचारियों में टी. आर.पटेल, नोहर पटेल, संचालक हेमलाल पटेल युवा प्रकोष्ठ से कृष्णा पटेल, पिलेश्वर पटेल  उत्तम पटेल की उपस्थिति में आज छुरा नगर के पटेल धर्मशाला में बैठक में तीनों प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो को मनोनीत कर सबका सम्मान किया गया साथ ही घाट खाल्हे छुरा परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण पटेल छुरा सचिव नारायण पटेल के नेतृत्व में सभी तहसील पदाधिकारियो द्वारा  राज अध्यक्ष बृजलाल पटेल, जिला अध्यक्ष सोमनाथ पटेल और सचिव विनोद पटेल जी का राज और जिला में उत्कृष्ठ कार्य करने पर शाल, श्री, फल के साथ सम्मान किया गया  साथ ही 13 जनवरी प्रदेश स्तरीय युवक युवतिय परिचय सम्मेलन में सभी तहसील के पदाधिकारियो के द्वारा सहयोग प्रदान करने पर राज अध्यक्ष, सचिव और जिला अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद, आभार प्रमाण पत्र भेंट भी किया गया उक्त कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष भाजपा नेता कृष्णा पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष पिलेश्वर पटेल को नियुक्त किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट