
मुख्यमंत्री अनुसूचि जाति जनजाति उधमी संघ का हुआ निर्माण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 22, 2019
- 346 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। राज्य सरकार बिहार ने बिहार के sc-st युवाओं को 10,00000 लाख रुपए रोजगार के लाए देने की घोषणा मात्र एक वर्ष पुरते ही विफल साबित होने लगी ।
पदाधिकारियों की बेलगाम स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री sc-st उधमी संघ जिला इकाई गठन सर्वसम्मति से जमुई स्टेडियम में 21 सितंबर को बैठक करके खैरा प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अनिल रविदास को मुख्यमंत्री एसी एस्टी उद्यमी संघ जमुई जिला अध्यक्ष बनाया गया वहीं संगठन को विस्तार करते हुए गोल्डन अंबेडकर को जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौतम पासवान को जिला सचिव बनाया गया पुनः तत्काल प्रखंड कमेटी में लक्ष्मीपुर प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव रविदास जमुई प्रखंड अध्यक्ष शिव शारदे मांझी सिकंदरा इंद्र कुमार राम वहीं खैरा प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान को बनाया गया इस मौके पर दर्जनों लाभार्थी मौजूद थे।
रिपोर्टर