विद्यालय गए दो छात्र लापता, मचा हड़कंप
- Hindi Samaachar
- Sep 23, 2019
- 210 views
अश्वनी कुमार उपाध्याय संवाददाता सुल्तानपुर
सुल्तानपुर ।। नगर कोतवाली देहात क्षेत्र कें अंतर्गत बाबा भगवानदास इंटरकालेज बिकवाजितपुर कें लिए निकले दो छात्र बिद्यालय तक नहीं पहुंचे और ना ही साम को घर पर भी नही पहुंचे बच्चों के न मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया। भदैयाँ ब्लाक क्षेत्र कें अंतर्गत अभियाँ कलाँ निवासी रबीन्द्र कुमार शुक्ला उर्फ लकी शुक्ला वा बेलासदा निवासी अनुराग कुमार दूबे पिता श्री बृर्जेश कुमार दूबे ये दोनो कक्षा 10 के छात्र हैं। जैसा कि लकी कें परिवारीजनों ने बताया कि शुबह कोचिंग कें लिए निकले वहां सें विद्यालय में जानकारी की गयीं तो बिद्यालय नही पहुंचे हैं। जब देर शाम तक दोनों छात्र अपने-अपने घर नहीं गए तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने विद्यालय में जाकर पता किया तो बताया गया कि बिद्यालय नही आए थें। छात्रों के गायब होने से दोनों ही परिवार में हड़कंप मचा हुआ है
रिपोर्टर