नव युवक स्टार क्लब के द्वारा अल्पसंख्यक जद यू कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 24, 2019
- 348 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
सोनो ।। प्रखंड अंतर्गत रजौन पंचायत के करहरी-मोहनाडीह गांव में नवयुवक स्टार क्लब द्वारा अल्पसंख्यक जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जद यू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल हुए । मौके पर सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू वह पार्टी है जो किसी समुदाय के साथ जाति-धर्म, भाषा, रहन-सहन, खान-पान के आधार पर कभी भेदभाव नहीं करती। मैं इस मत का हूं कि हर व्यक्ति चाहे वह जिस मत, भगवान, अल्लाह-ईश्वर, वाहेगुरु जिसको माने सब हमारे लिए आदरणीय है। हर किसी के दुःख-सुख में साथ रहना मेरा कर्तव्य है। मैं उसे दिल से निभाता हूं। मेरे क्षेत्र के किसी समाज-बिरादरी के लोगों के लिए अमन-शांति, सद्भाव, प्रेम का माहौल बना कर रखना हम सबका दायित्व है। इसे हम शिद्दत से निभाते हैं। मौके पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के युवा साथी जदयू में शामिल हुए। मंच संचालन इदो अंसारी जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुलेमान अंसारी , सोनो के जदयू प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर अंसारी , आशिक अंसारी , समीद अंसारी , सद्दाम अंसारी , कैलाश मियां , नसरुद्दीन शेख , वार्ड सदस्य मंसूर अंसारी , मुमताज अंसारी , अशोक अंसारी , असगर अंसारी , पूर्व मुखिया गीतानंदन बाबू, पंचानंद बाबू सहित बड़ी संख्या में जदयू परिवार के अल्पसंख्यक भाई-बहन शामिल हुए ।


रिपोर्टर