पोपुलर जांच के मालिक के घर से भारी मात्रा मे ब्लड, बीयर, ओर एक देशी पिस्टल हुआ बरामद

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। गुप्त सूचना के आधार पर एसडीओ भास्कर रंजन ने सर्किल इंस्पेक्टर , रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ० बी के राय,ओर डाॅ० सादाब अंहमद अस्पताल की टीम, झाझा थानाध्यक्ष ,ओर सोनो थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ टीम तैयार कर के कि छापे मारी । पोपुलर जांच के मालिक के घर पुरानी बाजार स्थित आवास से भारी मात्रा में ब्लड, बीयर, और एक देशी पिस्टल हुआ बरामद । 

फिलहाल पुलिस के द्वारा घर को सील कर दिया गया है । वहीं रौशन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । जानकारी के अनुसार गरीब लोगों को कुछ पैसों का लालच देकर अपने घर पर बुलाकर ब्लड लेता था । ओर अपने घर पर ही बनाया था ब्लड बैंक घर । ज्ञात हो कि पोपुलर जांच घर के मालिक रौशन कुमार सदर अस्पताल जमुई में कुष्ठ विभाग में लेभ ट्रेक्निशियन पद पर अनुबंध पर कार्यरत हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट