
देश के महान पुरुष भगत सिंह की 112 वी जयंती मनाई गई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2019
- 377 views
झाझा से विनोद वर्मा की रिपोर्ट
झाझा ।। शनिवार को नव यूवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे आजाद देश के महान सपूत शाहिद ए आजम भगत सिंह का 112 वी जयंती मनाई गई, वही संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ ने कहा कि हमे किसी भी सूरत मे ऐसे सपूत को कभी नही भूलना चाहिए जिन्होंने अपने कम उम्र मे ही अपने देश के लिए कुर्बानी दे दी,युवाओ के प्रेरणास्रोत के साथ साथ देश के कर्णधार भी है,संघ के यूवा के द्वारा एक शोभा यात्रा भी आयोजित की गई थी। लेकिन भयानक बारीश के कारण इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया, एवं संघ कार्यालय के प्रांगण मे एक सभा आयोजित कर भगत सिंह को श्रद्धांजली अर्पित किया गया,मौके पर अमित कुमार,विक्की राव,रोशन सिंह,धीरज यादव,विशाल पासवान,मिठठू कुमार,आदिल,छोटू वर्णवाल,ब्रजेश पांडे,शेठी रावत,सुनिल ठाकुर,निर्भय,कमल राज,जय मांझी,सिद्धार्थ आदि दर्जनों यूवा उपस्थित थे।
रिपोर्टर