बलियो उलाई नदी बाढ़ से उमड़ा और विधालय जाने वाले विद्यार्थी पर लगा चार चाँद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2019
- 641 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। प्रखंड कार्यालय से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित बलियो उलाई नदी पर पुल नही रहने से विद्यार्थियों को विद्यालय जाने पर चार चाँद लगा ।
वही झाझा सोहजाना मोड़ प्रखंड कार्यालय के बगल से जाने वाले रास्ते जो बलियो नही बल्कि इससे जुड़ने वाले 10 गाँव जैसे बलियो,बलियोटॉड,चिल्हीटाड़,सिमरासोत, तेतरिया टॉड, बंदरचूआ,अंगनपथर,कोदबरिया,कगेश्वर, पंचपहाडी जैसे विभिन्न गांव तथा तीन प्रखंड खैरा, सोनो,झाझा के लोग इस नदी के पुल बनने से लाभांवित होंगे।
बलियो उलाई नदी बाढ़ से हुई उफान पर है । छात्र छात्राओं को विधालय बाढ़ के चलते नहीं जा पा रही है । अब दो माह तक नदी के बजह से विधालय जाने वाले विधार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड सकता है ।
मौके पर पहुंचे बिंदु कश्यप ने कहा कि आजादी के 72 साल हो जाने तक यहां के आसपास के ग्रामीण संघर्ष करते आ रहे है लेकिन आज तक स्थानीय विधायक, मंत्री,संसद ठगने का काम किया है । में इस समस्या को पूर्व में जमुई संसद को पत्र लिखे है। जबकि संसद चिराग पासवान ने पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव को पत्र लिखकर सौपा हैं जो हमारे क्षेत्र भर्मण के दौरान झाझा प्रखंड बलियो उलाई नदी पर पुल होना जनहित के लिए जरूरी है।


रिपोर्टर