लंबोदर प्रतिष्ठान दुर्गा पूजा में भजन सुनने के लिए उमड़ा उत्तर भारतीयों का जन सैलाब

नवी मुंबई ।। सेक्टर 1 कोपर खैराने लंबोदर प्रतिष्ठान सार्वजनिक नवरात्रि का प्रोग्राम 5 वर्षों से चल रहा है। और हर साल अच्छे सिंगर द्वारा भजन का प्रोग्राम होता है। और इस साल भी भजन का प्रोग्राम हुवा वहाँ पर भजन सम्राट अशोकधर द्विवेदी द्वारा भजन का कार्यक्रम किया गया। और सब लोगो ने भजन का आनंद लिए। वहाँ पर मौजूद गायक अशोकधर द्विवेदी द्वारा प्रोग्राम किया गया। वहा पर देवी गीत भजन किया गया और सुनने के लिए भारी जनसंख्या में लोग मौजूद थे। वह पर मौजूद , रामसेवक उपाध्याय, रमाकांत पाण्डेय, अनिल पांडेय, नागमणि पांडेय, संदीप शर्मा,  सतीश मिश्रा, दीपक, बऊ मिश्रा, लाल जी मिश्रा, अमित शुक्ला, अंकेस, शिवम, सुभम,सूरज पाटिल,  संदीप , प्रिंस पांडेय, संदीप सिंह, अभिषेक पांडेय, गोरेलाल, सुसील मिश्रा, रिंकू तिवारी , भारी जनसंख्या में लोग मौजूद थे । और भजन का आनंद लिए। और लंबोदर प्रतिष्ठान के संस्थापक अमित शुक्ला और अध्यक्ष प्रिन्स पांडेय द्वारा ये कार्यक्रम किया गया। और लोगो ने जमकर आंनद लिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट