नाले में दोस्तों के साथ नहाते समय किशोर की मौत

जौनपुर ।। मड़ियाहूं  कोतवाली क्षेत्र के बेलवां बाजार के नाले में मित्रों के साथ स्नान करने गये किशोर की जल समाधि हो गया। उसके मित्रों के शोर मचाने पर बाजार वासियों ने पुलिस को सूचना दिया और मौके पर पहुंची पुलिस ने डूबे किशोर की तलाश कराई लेकिन उसका सूराग नहीं लग सका। 
    बताया जाता हैं कि बाजार निवासी 15 वर्षीय सुल्तान उर्फ सोनू पुत्र डब्बू रविवार की दोपहर गाँव के तीन मित्रों के साथ बाजार स्थित    नाले में नहाने गया था। सभी के साथ सोनू ने पुलिया के ऊपर से नदी मे छलांग लगाई। नदी मे डुबकी लगाने के बाद दो लोग ऊपर आये लेकिन  सोनू डूब गया। साथ गए मित्रों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित हो गये। सूचना मिलते ही 100 नम्बर पुलिस व कोतवाल मडियाहूँ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। काफी प्रयास के बाद भी किशोर का कहीं पता नहीं चल सका। किशोर चार भाइयों में सबसे बड़ा है। जिला मुख्यालय से गोताखोर बुलाए गये और तलाश शुरू किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट