चोरी की मोटरसाइकल के साथ दो अभियुक्त गिरिफ्तार

खेतासराय ।। पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण मे एवं थानाध्यक्ष खेतासराय की देखरेख मे उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराह का0 सत्येन्द्र कुमार शाह का0 विरेन्द्र कुमार यादव का0 अमरनाथ यादव द्वारा गोरारी तिराहे पर चेकिगं के दौरान रानीमऊ की तरफ से एक मो0सा0 पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये,रुकने का इशारा करने पर वे दोनो पीछे मुड़कर भागने लगे कि हिकमत अमली से गोरारी तिराहे पर ही पकड़ लिया गया । पकड़े गय व्यक्तियो से भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि साहब हम लोग शाहगंज  मे उक्त मो0सा0 चोरी किये थे । इसी डर से भाग रहे थे कि मौके से समय करीब 7.00 बजे सुबह में पकड़ लिया गया । पकड़े गए व्यक्ति का  नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम नवीन चन्द्र पुत्र रामधारी उम्र 25 वर्ष निवासी डोमनपुर थाना शाहगंज जौनपुर व दूसरे ने अपना नाम सूरजभान पुत्र पलकधारी उम्र 20 वर्ष निवासी सहावें थाना शाहगंज जौनपुर बताया । व मो0सा0 के बारे मे पूछा गया तो बताये कि साहब यह मो0सा0 चोरी की है जिसके सम्बन्ध मे थाना शाहगंज से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि थाना शाहगंज मे मु0अ0स0 388/19 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट