गिट्टी के नीचे दबी युवक की लाश, बदबू फैलने से मंडरा रहे कुत्ते

जौनपुर ।। महराजगंज क्षेत्र के कालेज रोड पर रोडवेज बस स्टेशन के सामने पटरी दुकानों पर पलटे गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घटना के दिन 5 घण्टे के रेस्क्यू आपरेशन में ट्रक हटाने के बाद आधा अधूरा गिट्टी हटवाने के बाद प्रशासनिक अफसरों ने यह कहते हुए रेस्क्यू कार्य को बंद करा दिया था कि किसी की मौत नही हुई है।लेकिन सोमवार की आधी रात को घटना स्थल से तेज बदबू उठने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गिट्टी को पूरी तरह हटवाई तो उसके नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली। गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबने से बॉडी बुरी तरह कुचल गई थी। पुलिस ने क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।बीते शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन के निचलौल गेट के सामने पटरी दुकानों पर गिट्टी लदा 18 चक्का ट्रक पलट गया था। दो क्रेन व एक बुलडोजर लगाकर पांच घण्टे के अभियान में ट्रक को सीधाकर हटाया गया। उसके बाद गिट्टी को हटाने के लिए नपा के सफाई कर्मी व मजदूर लगाए गए थे। लेकिन ट्रक पर 50 टन के आसपास गिट्टी लदी थी। आधा अधूरा गिट्टी हटाने के बाद यह कहते हुए कार्य बंद करा दिया गया था कि हादसे में किसी की मौत नही हुई।

दो दिन से मंडरा रहे थे कुत्ते। काॅलेज रोड पर गिट्टी लदा ट्रक शनिवार को पलटा था। रविवार से ही वहां कुत्ते मंडरा रहे थे। शहर में इसकी चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन सोमवार की बदबू तेज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गिट्टी की पूरी तरह हटवाई। तब उसके नीचे एक शव बरामद हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट