
नदी का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान पर
- Hindi Samaachar
- Oct 02, 2019
- 257 views
जौनपुर ।। केराकत तहसील क्षेत्र में, चौबीस घंटे में बीस सेमी बढ़ा जल स्तर।बताते हैंकि गोमती नदी के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। सोमवार को नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 60सेमी ऊपर पहुंच गया है।तटीय क्षेत्रों के गांवों के ग्रामीणों में खौफ दहशत का माहौल ब्याप्त है। केराकत नगर के गोमती तट के सिहौली घाट पर बना शव दाह स्थल पूरी तरह नदी के बाढ़ में डूब गया है। वहीं बाबा घाट संतोषी माता जी का मंदिर भी डूब गया है। तथा नाव घाट, बाबा, घाट, मुर्दहवा घाट व रामेश्वर घाट की सभी सीढ़ियाँ जल समाधि हो चुकी हैं। मुर्दहवा घाट के डूबने से वहां कोई जगह नहीं है जहां का शव का अंतिम संस्कार किया जा सका। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्टर