
तांडव डांस एकाडमी के द्वारा पहली बार डांडिया डांस का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 02, 2019
- 323 views
झाझा से संवाददाता अशोक कुमार साब की रिपोर्ट
जमुई ।। तांडव डांस एकाडमी के द्वारा आयोजित टाइम डांडिया डांस महोत्सव का आयोजन दिनांक- 01/10/2019 को शिवनंनदन झा ट्राउन हाॅल अवकाश कालोनी झाझा में संध्या पांच बजे आयोजित हुई, टांडव डांस एकाडमी के डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार चौधरी और शिक्षक आशीष कुमार ओर सुबोध कुमार ने बताया कि झाझा में पहली बार टांडव डांस एकाडमी के द्वारा डांडिया डांस महोत्सव का आयोजन में वयस्क महिलाए के साथ बच्चे भी भाग ले रहे हैं ।
वहीं टांडव डांस के डायरेक्टर सत्येन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि हमारे झाझा अनुमंडल के युवा जांवाज पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन आकर हमारे इस प्रोग्राम का उद्घाटन करनेवाले थे पर किसी कारण बस वे नहीं आ सके परंतु सर्डोनिक्स विधालय के डायरेक्टर एम के अखतर ने दिप जला कर उद्घाटन किया साथ ही कयी विद्यालय के डायरेक्टर एवं शिक्षकों के साथ कयी पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया, झाझा जैसे छोटे शहर में इस तरह के प्रोग्राम का होना गर्व की बात है, यहाँ का महौल मनोरम बना हुआ था, सभी सम्मानित जनता सर्वप्रथम हो रहे डांडिया डांस महोत्सव का आनंद ले रहे थे, इस कार्यक्रम में 40 औरतों ने और 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया, कार्यक्रम के प्रतुत कर्ता सतेंद्र कुमार चौधरी ने बताया हमारी तरफ से दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में डांडिया महोत्सव डांडिया नाइट रखा गया था आने वाले एक महिने में हमारी तरफ से एडमिशन बिलकुल फ्री में होगा, हमारे छात्र या कार्यकर्ता सोनी बर्णवाल, लक्की बर्णवाल, टाइगर, सुबोध, आशिश ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमें बहुत सहयोग किया, हमारे मुख्य अतिथि डा० ओंकार प्रसाद बर्णवाल मौके पर उपस्थित होकर हमारा सम्मान बढ़ाया इस कार्यक्रम में कयी स्कूलों के सम्मानित डायरेक्टर एवं शिक्षक विष्णु कुमार, आशीष सिंहा, पत्रकार भाई बिरेन्द्र कुमार और नवयुवक संध के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ के साथ बहुत से लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर