अधिकारी व अधिवक्ता की टकरार में जनता का हुआ बुरा हाल

जौनपुर । बार और बेंच के तकरार में अधिवक्ता पिछले लगभग डेढ़ माह से हड़ताल पर हैं। वादकारी और क्षेत्र की जनता दो पक्षों के तकरार में पिस रही है। जिस तरह से अधिकारी व अधिवक्ता अपने रुख पर अड़े हैं। हड़ताल के जल्दी खत्म होने के आसार नहीं नजर नहीं आ रहे हैं। तहसील अधिवक्ता व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर तीन जून से हड़ताल पर हैं। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर रहे हैं। बात नहीं बनी तो संघ ने धरना प्रदर्शन भी किया। इसी बीच सम्पूर्ण समाधान दिवस पर केराकत पहुंचे न्यायिक अपर आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच कर उनकी भ्रष्टाचार के मुद्दे को गंभीर बताते हुए कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना ख़त्म करवा दिया था। धरना तो खत्म हो गया लेकिन अधिवक्ता संघ तभी से हड़ताल पर है। अधिवक्ता संघ का कहना है कि जब तक स्थानीय तहसील के अधिकारी इस गंभीर विषय पर वार्ता नहीं कर लेते तब तक संघ हड़ताल जारी रहेगी। उधर उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे ने इस मामले में किसी तरह की पहल करने से इंकार किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नम: नाथ शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है फिर भी हम प्रशासन के पहल का इंतजार कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ व प्रशासन के इस हठ में तहसील की आम जनता पिस रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट