
भांडुप के प्राचीन नर्मदेश्वर मंदिर का अनावरण ।
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Feb 17, 2020
- 699 views
मुँबई ।। भांडूप के फरिद नगर मे 16 फरवरी को नर्मदेश्वर शिव मंदिर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर भांडूप के सभी समाजसेवक और स्थानीय नेतागण उपस्थित थे। सबसे पहले मंदिर के प्रागंण मे मूर्ति अभिषेक के साथ साथ सत्यनारायण का पूजा रखा गया। और भक्तगणों के लिये भंडारे का आयोजन किया गया।