भिवंडी के SRPF जवान भी कोरोना के संक्रमण का शिकार 27 SRPF जवान को किया गया कोरंटाइन

भिवंडी।। भिवंडी शहरी भाग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा 43 पर पहुँच चुका हैं.वही पर ग्रामीण परिसर में 53 मरीज पाऐ जाने से यह आंकड़ा 96 पर पहुँच चुका हैं.जिसमें शहरी व ग्रामीण परिसर से एक - एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी हैं.आज सोमवार को SRPF के एक जवान कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ हैं वही पर 27 SRPF जवानों को कोरंटाइन किया गया हैं.जिसके कारण भिवंडी पुलिस व साथ में कार्यरत SRPF जवानों में दहशत निर्माण हुआ हैं.
       
अब भिवंडी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 43 पर पहुँच चुका हैं.वही पर 19 कोरोना संक्रमित व्यक्ति उपचार के दौरान ठीक भी हो चुके हैं. इसके साथ ही एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी हैं.23 संक्रमित व्यक्तियों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं.
           
भिवंडी ग्रामीण परिसर में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से यहां आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं.आज सोमवार को भी खोणी गांव निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति तथा कोनगांव निवासी 31 वर्षीय व्यक्ति दो नये कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाऐ गये हैं. जिसके कारण ग्रामीण परिसर का आंकड़ा 53 पर चुका हैं.वही पर टेंभीवली निवासी 62 वर्षीय महिला कोरोना पाॅजिटिव की मृत्यु हो चुकी हैं.मृतक महिला ह्रदय रोग से भी पीड़ित थी. इस प्रकार की जानकारी भिवंडी ग्रामीण आरोग्य विभाग द्वारा प्राप्त हुआ हैं.14 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार दौरान ठीक भी हो चुके हैं.38 मरीजों का अब भी उपचार चल रहा हैं.
         
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 पर पहुँच चुका हैं वही पर 33 मरीज उपचार के दरम्यान ठीक भी हो चुके हैं.02 मरीजों की मृत्यु हो चुका हैं.इसके साथ ही 61 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट