पटना राजधानी में बढ़ता ही जा रहा अपराधियों का तांडव

पटना (अभिषेक कुमार निराला) ।। पटना राजधानी में अपराधियों का लगातार तांडव बढ़ता ही जा रहा है मनेर के तिलहाड़ी एसबीआई सीएसपी ब्रांच के संचालक से बेख़ौफ़ हथियार से लैस बाइक सवार चार अपराधियो ने मोला-मनेर मार्ग के पास मारपीट करते हुए कट्टा दिखाकर 26 हजार रुपए लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके वारदात से फरार हो गए। जबकि एसबीआई सीएसपी के संचालक ने हो हल्ला किया। हो हल्ला को सुनकर लोगो की भीड़ जुट गई। पीड़ित ने अपने अन्य सीएसपी ब्रांच के कर्मियों के साथ मनेर थाना पहुँचकर लिखित शिकायत कर गुहार लगाई है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट