जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत मध्यस्थता अभियान चलाया गया

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट

शिवहर---  आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 को लगेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह अवर मुख्य न्यायाधीश ललन कुमार रजक के निर्देशन में रविवार को  शिवहर प्रखण्ड के अंतर्गत पेट्रोल पम्प  के बगल में जनता को यह बताया गया कि मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों  को सरकार द्वारा क्या- क्या लाभ दिया गया है। 


 वयस्क व्यक्ति के लिए समूह गृह , स्वस्थ्य बीमा योजना, दे केयर, रेस्पित, केयर एसोसित प्रशिक्षण योजना, दिनदायल विकलांग पुनर्वास योजना, विकलांग व्यक्तियों के लिए कल्यंकारी योजनाएं , Indra Gandhi National disability Pension Scheme आदि योजना के बारे में विस्तिपूर्वक बताया गया है । 


मध्यस्थता अभियान में  विस्तारपूर्वक यह भी बताया गया है कि वैवाहिक विवाद, चेक बाउंस, आपराधिक सुलानीय वाद, जमीनी विवाद आदि मामलों को निपटारा प्रशिक्षित मेडिटर के द्वारा सफलता पूर्वक किया जायेगा यह अभियान दिनाक 30 सितम्बर 2025 तक चलेगी। पक्षकार अपने मुकदमा को मध्यस्थता कराने हेतु संबधित न्यायालय मे अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय शिवहर से संपर्क कर सकते है। इस जागरुकता कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता अजय कुमार पंडित एवं अधिकार मित्र मालती कुमारी द्वारा किया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट