
कैमूर में दूसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी नामांकन शुरू
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 13, 2025
- 3 views
शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
कैमूर -- जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गई है, जिसके साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कैमूर सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने मुंडेश्वरी सभागार में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया भी आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपना नाम निर्देशन पत्र 20 अक्टूबर तक दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की गहन जांच 21 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस लेने का विकल्प होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को निर्धारित किया गया है। मतदान के समय को लेकर भी डीएम ने स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि मोहनिया, रामगढ़ और भभुआ विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। हालांकि, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में यह अवधि सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक तय की गई है। इस अवसर पर, एसपी हरिमोहन शुक्ला ने जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए अब तक केंद्रीय सुरक्षा बल की आठ कंपनियां कैमूर पहुंच चुकी हैं। इन बलों द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन (क्षेत्र पर प्रभुत्व स्थापित करने) की कार्रवाई की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। एसपी ने यह भी जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में अब तक तीन मामले दर्ज किए गए हैं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की इन तैयारियों के बीच, कैमूर जिले में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों और जनता में उत्सुकता बढ़ गई है।
रिपोर्टर