अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु पीड़ित ने लगाया अंचल पदाधिकारी से गुहार

आरएसएस कार्यकर्ता द्वारा अधिकारियों से मिली भगत कर सरकारी भूमि हड़पने का लगाया आरोप

कैमूर-- जिला के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इसीपुर गांव निवासी पीड़ित संदेश पांडेय द्वारा अंचल पदाधिकारी को ऑनलाइन आवेदन सौंप अपनी निजी भूमि मापी करा अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु गुहार लगाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पीड़ित के द्वारा बताया गया कि हमारे निजी भूमि पर ग्रामीण राजन पाण्डेय जो आर एस एस के कार्यकर्ता हैं उनके द्वारा स्थानीय अधिकारियों से मिली भगत कर हमारे निजी भूमि पर पूर्व में हमे जेल भेजवा कर सड़क पर ईटीकरण कराया जा चुका है। उक्त समय हमारे द्वारा स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया था साथ ही आवेदन भी दिया गया था पर कोई सुनवाई नहीं हुआ, उक्त भूमि पर एक बार फिर पीसीसी का कार्य कराने के लिए विधायक के फंड से मंजूरी मिल चुकी है, जिस पर कार्य प्रारंभ हुआ तो हमारे द्वारा रोक लगाने हेतु अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हो गुहार लगाया गया। मामला वरीय पदाधिकारी की संज्ञान में आने के बाद स्थानीय अंचल पदाधिकारी द्वारा एक बार पुनः मापी करा भूमि का मुआयना किया गया साथ ही कार्य को रोका गया। पर भूमि को अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया गया है, जिसके लिए अंचल पदाधिकारी को आवेदन सौंप भूमि अतिक्रमण मुक्त  कराने हेतु गुहार लगाया गया अब देखना यह होगा कि अंचल पदाधिकारी या अन्य संबंधित पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं या आर एस एस कार्यकरता के राजनीतिक दबाव में मामले को ऐसे ही छोड़ देते हैं। क्योंकि न्यायालय के परिवाद 139/ 24 में पूरी गली खाता 66 प्लाट नंबर 262को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए परिवाद दायर है।यदी गांव की चकबंदी का नक्शा देखा जाए तो गली कहीं 40 कड़ी कहीं 30 कड़ी कहीं 25 कड़ी चौड़ी है लेकिन वर्तमान में स्थल पर देखा जाए तो गली पूरी तरह से सिमट कर रह गई है। समाचार पत्र के माध्यम से पीड़ित ने अधिकारियों से गुहार लगाया है, कि जनहित को ध्यान में रखते हुए खेसरा 139 से लेकर 66 तक की गली को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जिससे आम लोगों के आने जाने तथा अन्य  वाहनों के आने जाने से ग्रामीणों को भी सुविधा मिल सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट