तीन दिन बाद नाले में बहे युवक के शव को अग्निशमन दल ने ढूंढ निकाला

कल्याण । कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कल्याण डोंबिवली सहित आस-पास के सभी नदी नाले उफान पर है। मंगलवार की रात 24 वर्षीय युवक नांदीवली स्थित एक नाले मे बह गया था।अग्निशमन दल द्वारा लगातार तीन दिन की तलाश के बाद आखिरकर गुरुवार की सुबह उसकी लाश आयरे गांव के ज्योतिनगर के नाले मिला।

ट्यूशन से वापस आते समय डोंबिवली के नांदीवली नाले के पास हर्षल जिमकल लघुशंका करने के लिए गया था, हर्षल का पैर फिसल और नाले में गिर गया। हर्षल के साथ उसके दो दोस्त भी थे जिन्होंने तुरन्त लोगों को आवाज देकर मदद की गुहार लगाई ल लेकिन सफलता हाथ नही लगी और हर्षल तेज उफान में बह गया। युवकों ने तुरंत फायरब्रिगेड को भी फोन करके घटना की जानकारी दी। तीन दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह हर्षल का लाश अग्निशमन दल को मिली पहचान होने पर लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट