और कितने लोगो की जान लेंगी यह सड़के

कल्याण । कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका की खराब सड़कों के कारण पिछले 40 दिनों में 3 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं फिर भी अब तक खराब सड़कों के रखरखाव की उचित व्यवस्था के लिए कोई कदम नही उठाए जाने से लोगों में रोष व्याप्त है।

कल्याण पश्चिम के शिवाजी चौक पर  2 जून 2018 को शाम 4 बजे के दरम्यान  खराब सड़क पर चलते हुए एक 4 साल के मासूम नें ट्रक के नीचे आकर दम तोड़ दिया था। दूसरी घटना सात जुलाई को घटी शिवजी चौक पर मनीषा भोईर नामक महिला बस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई थी, हादसे की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी। तीसरी घटना बुधवार दोपहर यानी कि 11 जुलाई को कल्याण द्वारली के मलंग रोड से जा रहे अन्ना नामक एक बुजुर्ग व्यक्ति का पैर अचानक गड्ढे में पड़ गया जिससे बुजुर्ग बीच सड़क पर ही गिरा गया ,ठीक उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया जिससे अन्ना की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने पंचनामा कर अन्ना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अन्ना के बारे में स्थानीय पुलिस अधिक जानकारी निकालने में जुट गयी है । मनपा की सड़कें एक वर्ष भी यथास्थिति में नही रहती इसके लिए दोषी कौन है इसका अब तक कोई निष्कर्ष नही निकल पाया है। डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत जिन सड़कों का रखरखाव होना है उन ठेकेदारों को भी मनपा ने अभयदान दे रखा है। टेंडर में घोषित नियमों के अनुसार काम ना होने पर भी ठेकेदारों पर कोई कार्यवाही नही की गई है। गत वर्ष भी मानसून के समय खराब सड़को के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट