कूएं में गिरी गाय,बायां सींग टूटी
- Hindi Samaachar
- Oct 13, 2019
- 253 views
जौनपुर ।। सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द ग्राम निवासी अनिल कुमार तिवारी पुत्र स्व0 राजनारायण तिवारी के घर के बाहर स्थित कूएं में लावारिश गाय गिर गई। घटना दिनांक 12/10/2019 दिन शनिवार को समय करीब आठ बजे रात्रि में पशुओं की झुंड कूएं के रास्ते आ रहे थे, सभी जानवर कूद फांद कर पार हो गए, लेकिन सबसे अंतिम जानवर कूद नहीं पाया। जिससे वह कूएं में गिर गया। कूएं में गिरने के कारण गाय का बायां सींग टूट गया।
सूचना मिलने पर पहुंचे 100 नंबर ,सरपतहां थानाध्यक्ष,सब इंस्पेक्टर रामनारायण गिरी, सिपाही मणिकांत तिवारी वह फायर ब्रिगेड पुलिस बनारसी प्रसाद तिवारी, अशोक व बचावकर्मी राहुल,रवि, अखिलेश मौके पर उपस्थित रहे। बचावकर्मियों ने घण्टों से बड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित कूएं से बाहर निकाला। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने गाय को सकुशल बाहर निकाला। घटनास्थल पर पुलिस सहित समस्त ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर