मोदी सपोर्टर टीम कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
- साहिल उपाध्याय, विशेष संवाददाता
- Oct 15, 2019
- 340 views
लखनऊ ।। 15 अक्टूबर 2019 लखनऊ सरोजनी नगर में टीम मोदी सपोर्टर के राष्ट्रीय मुख्यालय का उद्घाटन हुआ!!
फीता काटकर आरंभ करते राष्ट्रीय अध्यक्ष जयकरण सिंह
इस उद्घाटन में राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी एवं कई जिलों के पदाधिकारी मौजूद रहे मुख्यालय का उद्घाटन श्री राष्ट्रीय अध्यक्ष जय करन सिंह जी ने फीता काटकर किया इस उपलब्ध में मौजूद रहे प्रदेश के पदाधिकारी विनोद जी, श्री गोपाल सक्सेना जी, बाराबंकी के पदाधिकारी शोभित तिवारी जी प्रदेश संयोजक एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी पंकज राय जी वीरेंद्र सिंह जी विशाल सिंह जी आशीष मौर्य एवं अन्य सैकड़ों पदाधिकारी गण मौजूद रहे सभी ने हर्ष उल्लास के साथ में इस कार्यालय का मिठाई वितरण कर हर्ष जताया...
इस उपलब्ध में जय करन सिंह जी ने कहा कि यह कार्यालय टीम के पदाधिकारी सदस्यों के लिए बनाया गया है यहां से हम सभी की समस्याओं को सुनेंगे एवं बैठकर उसका निवारण करेंगे यह कार्यालय सदैव खुला रहेगा और आने वाले अतिथियों का भी स्वागत और सम्मान करेगा किसी प्रकार की किसी भी व्यक्ति की कोई भी तकलीफ समस्या है वह इस कार्यालय पर आकर के सूचना देगा उस पर हम सभी कार्रवाई करेंगे एवं उनकी मदद करेंगे
रिपोर्टर