दो दिनों में खड्डों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें अधिकारी- गोविंद बोडके (कंडोमनपा आयुक्त)
- अरविंद मिश्रा 'पिंटू'
- Jul 13, 2018
- 647 views
कल्याण : कल्याण डोम्बिवली महानगर पालिका के आयुक्त गोविंद बोडके मनपा क्षेत्र की खराब सड़कों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने मनपा क्षेत्र की सभी सड़कों पर हुए खड्ढो की रिपोर्ट 2 दिन के भीतर तैयार करने का आदेश दिया है। सड़को के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर करने का फरमान तांत्रिक विभाग को जारी किया है।
आयुक्त गोविंद बोडके ने सभी तांत्रिक विभाग के अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, उप अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं की 14 एवं 15 जुलाई की छुट्टियों को रद्द कर दिया है तथा सभी अभियंताओं व प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों को शहर अभियंता प्रमोद कुलकर्णी के नेतृत्व में मनपा क्षेत्र की सड़कों के लेबल डिफरेंस व खड्डों की सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार कर 14 जुलाई को शाम 5 बजे तक आयुक्त को सौंपने का आदेश जारी किया है। जल अभियंता व उनके सहयोगी अभियंता ड्रेनेज सिस्टम की लाइन के विषय मे रिपोर्ट आयुक्त को देने का भी आदेश दिया है।
शनिवार शाम 5 बजे आयुक्त गोविंद बोडके स्वयं एक बैठक लेकर तैयार रिपोर्टों का मुआयना करेंगे। इस बैठक में सभी अभियंताओं , प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों की उपस्थिति की अनिवार्यता का भी आदेश आयुक्त ने जारी किया है।
गौरतलब हो कि मनपा क्षेत्र में खराब सड़कों के कारण अब तक 5 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं तथा मनपा की सभी तरफ से किरकिरी हुई है जिसे लेकर आयुक्त सख्त रवैया अपनाने को बाध्य हुए हैं।
रिपोर्टर