कल्याण डोम्बिवली की खराब सड़कों ने ली एक और जान

कल्याण :कल्याण डोम्बिवली मनपा क्षेत्र में खराब सड़कों की वजह से लोगों की दुर्घटना में मृत्यु का सिलसला थमने का नाम नही ले रहा है। एक और व्यक्ति खराब सड़कों की भेंट चढ़ गया।

गुरुवार की रात में गांधारी पुल के करीब दुपहिया सवार कल्पेश जाधव खड्डे का अंदाज ना मिल पाने के कारण उसमें फंस कर गिर गया और पीछे से आ रही ट्रक के नीचे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। कल्पेश की अभी कुछ माह पहले ही शादी हुई थी। इस दुर्दैवी घटना से परिसर के लोग बेहद आहत हैं तथा मनपा को कोस रहे हैं।वहीं लगातार घटनाओं के बाद मनपा जागी है और मनपा आयुक्त ने तयशुदा समय मे खड्डों को भरने का फरमान जारी कर दिया है। अब देखना यह है कि आनन फानन में भरे जाने वाले खड्डे कितने दिनों तक सड़कों की स्थिति को दुरुस्त रखते हैं या फिर जगजाहिर मनपा की लीपापोती जनता के सामने आती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट