
आईजी वाराणसी पहुंचे जौनपुर , सुनी जनता की फारिया , जनप्रतिनिधियो से की मुलाकात
- Hindi Samaachar
- Oct 22, 2019
- 173 views
जौनपुर ।। आई जी जोन वाराणसी विजय सिंह मीना आज जौनपुर पहुंचकर एसपी दफ्तर में जनता की फरियाद सुना साथ ही जनप्रतिनिधियो से मुलाकात करके जिले की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त किया । इस दरम्यान एक सत्ता पक्ष जनप्रतिनिधि खुद फरियादी बन गए , उनका पीड़ा था कि उनकी एक कोतवाली का प्रभारी ही बात नही सुनता है । उधर विपक्षी दलो के नेताओ से जब आईजी ने कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी तो एक व्यापारी नेता ने कहा कि जब सत्ता पक्ष के नेताओ की बात कोतवाल नही सुन रहा है तो हमारा क्या हाल है इसी से आप जान लीजिये ।
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी विजय सिंह मीणा जनपद दौरा के क्रम में सुबह 10 से 11:30 बजे तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुवाई में शामिल हुए इस दौरान व जनप्रतिनिधियो व समाजसेवी संघटन व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पुलिस कार्यप्रणाली व कार्य करने के तरीके पर चर्चा की जिसमे केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि केराकत थाने में मुंशी भी हमारी शिकायतों पर ध्यान नही देता इस पर वह मौजूद अन्य समाजसेवी संघटन के पदाधिकारियों ने कहा कि जब सत्ताधारी विधायक की नही सुनवाई नही होती तो आमजन की बात ही अलग है ।
इसके उपरांत आईजी रेंज जिला कारागार निरीक्षण को पहुँचे लगभग डेढ़ घण्टे के निरीक्षण में सब कुछ सामान्य बताया वही तन्हाई बैरक में सब्जी व तेल पाये जाने पर पूछताछ की । बन्दियों की संख्याबल ज्यादा होने पर सजायाफ्ता बन्दियों को अन्य जेल भेजने को शासन को पत्राचार किया जाएगा ।
विधायक द्वारा की गई शिकायत पर आईजी ने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है इसकी जाँच करायी जायेगी ।
रिपोर्टर