अवैध तरीके से पटाखा बेचने वाले दो गिरफ्तार,कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद

जौनपुर, शाहगंज ।। जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से पटाखा बेचने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 शाहगंज जयप्रकाश सिंह,उ0नि0 श्री लव कुमार शुक्ला, थाना शाहगंज जौनपुर मय हमराही कर्मचारीगण के कस्बा शाहगंज में पटाखा की दुकानों के सत्यापन के दौरान पुराना चौक प्राथमिक पाठशाला के पास 1. मो0 सत्तार पुत्र मो0 हुसैन, 2. अशफाक अहमद पुत्र वकील अहमद निवासीगण खैरूद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ द्वारा अगल-बगल सड़क के किनारे धनी आबादी के मध्य पटाखा रखकर अवैध तरीके से बेचा जा रहा था कि नियमानुसार अभियुक्तगण को उनके अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 16.35 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बरामदसुदा पटाखा को अलग-अलग दो बोरियों में रखकर सील किया गया। अभियुक्तगण 1. मो0 सत्तार पुत्र मो0 हुसैन, 2. अशफाक अहमद पुत्र वकील अहमद निवासीगण खैरूद्दीनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ उपरोक्त की गिरफ्तारी से अवैध पटाखा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट