अब बिजली कनेक्शन के लिए करें आनलाइन आवेदन

शाहगंज ।। अब आनलाइन आवेदन के माध्यम से लोग घर बैठे नया बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। पावर कारपोरेशन ने इसके लिए झटपट कनेक्शन योजना शुरू की है। आवेदन करने पर अधिकतम 10 दिन में बिजली कनेक्शन दे दिया जाएगा। अभी तक बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेकर पावर कारपोरेशन ने झटपट कनेक्शन योजना शुरू की है। आनलाइन आवेदन के सात दिन में आवेदक को कनेक्शन से संबंधित प्रोसेसिंग फीस का विवरण दे दिया जाएगा। फिर फीस जमा होने के 3 दिन में मीटर लगा दिया जाएगा। कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया में मात्र 10 दिन का समय लगेगा।

टोल फ्री नंबर 1912 के जरिए भी कर सकेंगे आवेदन

झटपट कनेक्शन योजना के तहत नए कनेक्शन के लिए आवेदन की सुविधा पावर कारपोरेशन की वेबसाइट के अलावा टोल फ्री नंबर 1912 और जनसेवा केंद्रों पर भी उपलब्ध होगी। आवेदन के बाद आवेदक को विभागीय टीम के निरीक्षण और मीटर लगवाने का दिन तय करने का विकल्प भी प्राप्त होगा।

इस तरह से होगा आवेदन

योजना के तहत आवेदक को यूपीपीसीएल की साइट पर जाकर झटपट कनेक्शन पर क्लिक करना होगा। इसमें नाम, पता आदि भरना होगा। इसके बाद आवेदन की डिटेल संबंधित अवर अभियंता को दी जाएगी। फिर अभियंता घर जांच के लिए पहुंचेगा। उसकी रिपोर्ट के आधार पर 10 दिन में कनेक्शन जारी हो जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट