ट्रेन से कट कर युवक ने दी जान
- Hindi Samaachar
- Oct 23, 2019
- 193 views
जौनपुर ।। लाइन बाज़ार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौनपुर-औड़िहार रेलवे मार्ग पर आज दिनांक 23/10/2019 दिन बुधवार को समय करीब शाम 3:30 बजे मालगाड़ी से कट कर जान दे दी। शिनाख्त होने पर पता चला कि मृतक की पहचान अनुरराग यादव पुत्र रामअवध यादव मकान न098 फेस5 के रूप में हुआ ।आया नगर दक्षिण दिल्ली का निवासी हैं। जिसकी ससुराल भकुरा गाँव में अमर देव यादव की पुत्री के साथ विवाह हुआ था। जिसकी पति पत्नी में कुछ कहा सुनी हो गयी थी, जो अपने ससुराल से नाराज होकर अपने ननिहाल आया और वहाँ से युवक जौनपुर-औड़िहार रेलवे ट्रैक पर सो गया। तभी औड़िहार से जौनपुर की तरफ आ रही मालगाड़ी ने युवक को रौदते हुए निकल गई। जिसकी सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी को दिया गया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्टर