पुल निर्माण अधूरा, राहगीरों को करना पड़ता है कठिनाइयों का सामना

सुल्तानपुर ।। करौदी कला थाना क्षेत्र के अमिलिया में स्थित गोमती नदी पर अधूरा पुल निर्माण के कारण राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिणी छोर की तरफ पुल निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन उत्तरी छोर पर पुल आकर रुक गया है। इसकी वजह यह है कि पुल के रास्ते में आ रहे बबलू सिंह का खेत है और सभी लोगों ने अपना अपना मुआवजा ले लिया है परंतु बबलू सिंह अपना मुआवजा लेने से इंकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें मुआवजा दुगनी मिलनी चाहिए जोकि उस जमीन पर बबलू सिंह ने मुकदमा कर दिया है जिसकी वजह से पुल निर्माण रुक गया है। राहगीरों को नदी पार करने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। पुल का निर्माण हो जाने से राहगीरों को सिंगरामऊ से लेकर गोरखपुर तक आने जाने में कम समय तथा सुगम, सुलभ हो जाएगा। इस पुल को पूरा हो जाने पर यातायात तथा आसपास के जितने छोटे बड़े गांव हैं सब का सर्वांगीण विकास भी संभव हो जाएगा। जिससे छोटे-बड़े व्यापारियों को व्यापार करने में आसानी हो जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट