रहिवासी अवैध इमारत के पीलर में दरार

पालिका ने इमारत खाली करने के लिए दिए निर्देश

दो दर्जन से अधिक परिवारों को जान का खतरा

भिवंडी।  भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत नारपोली गांव घर नंबर 1572,1573,1574 व 1575 अल्फा सोसाइटी के एक इमारत के पीलर (पावा) में दरार आने के बाद भी पालिका प्रशासन किसी अनहोनी घटना के इंतजार में बैठी है। पालिका अधिकारियों की माने तो इस संबंध में 22 जुलाई 2024 हसन नियाज शेख,शाहिद मोहम्मद इश्तियाक अहमद शेख व इतर मालिकों को इमारत खाली करने के लिए 24 घंटे की नोटिस जारी की गई है। इसके पूर्व भी 2 जुलाई 2024 को प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त सुनील भोईर ने सात दिन की नोटिस जारी किया था। किन्तु स्थानीय बिल्डर ने दोनों नोटिस व सहायक आयुक्त के आदेश का उल्लंघन कर इमारत का पीलर दुरुस्ती करना शुरू किया है। इस इमारत में कई दर्जन परिवार अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ रहते है। बतादें कि मुंबई के बिल्डर हसन नियाज शेख,शाहिद मोहम्मद इश्तियाक अहमद शेख ने लगभग 10 वर्ष पहले यह उक्त जगह पर तल अधिक छह मंजिला की चार अवैध इमारतों का निर्माण करवाया था। इमारत में घटिया सामग्री इस्तेमाल होने से इमारत जर्जर हो गई है और मात्र 10 वर्षो में इमारत के कई पीलरों में दरार आ चुकी है। ताजुब की बात यह है कि पालिका प्रशासन इस जर्जर इमारत खाली करवाने के बजाय नोटिस पर नोटिस जारी कर खानपूर्ति कर रही है। हालांकि कई स्थानीय नागरिकों ने इस इमारत को तोड़ देने के लिए पालिका कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाया है। इसके बावजूद प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी घटना के इंतजार में बैठी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट