अवैध बांधकाम पर पालिका का हथौड़ा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 29, 2024
- 606 views
भिवंडी । भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत एक अवैध निर्माण पर सहायक आयुक्त सुनील भोईर व बीट निरीक्षक अमोल वारघडे के नेतृत्व में अतिक्रमण पथक ने तोड़क कार्रवाई शुरू की है। इस कार्रवाई में अवैध मकान व इमारत बनाने वालों में हड़कंप मचा है।दरगाह दीवानशाह के पास कोतवाल शाह के पीछे स्थित मकान नंबर 434 छह मंजिला की इमारत पर सातवें मंजिल के लिए जमीन मालिक व बिल्डर ने काम शुरू किया गया था। इस संबंध में सहायक आयुक्त सुनील भोईर को कई शिकायतें मिली थी। आज बीट निरीक्षक अमोल वारघडे के नेतृत्व में भोईवाडा पुलिस की मौजूदगी में उक्त इमारत के सातवें मंजिल बांधकाम अतिक्रमण पथक ने निष्कासित कर दिया है।
बतादें कि ट्रस्ट के जमीन पर कब्जा कर इमारत बनाकर सस्ते दामों में फ्लैट बिक्री करने का गोरखधंधा कई वर्षो से शुरू है। दरगाह की अधिकांश जमीनों पर यहां के भूमाफियों ने कब्जा कर इमारत बना लिया है। गौरीपाडा के घर नंबर 434 मकान पर अवैध तरीके से सातवें मंजिल के लिए काम शुरू था और बिल्डर व जमीन मालिक जल्द काम पूरा कर सस्ते दाम में फ्लैट बिक्री करने के फिराक में कोशिश कर रहे थे। हालांकि पालिका प्रशासन ने पूर्व काल में इस इमारत को अवैध घोषित कर मकान मालिक व जमीन मालिक के खिलाफ भोईवाडा पुलिस स्टेशन में एम आरटीपी के तहत केस दर्ज करवाया था। इसके बावजूद जमीन मालिक व बिल्डर ने इस अवैध इमारत का बांधकाम शुरू रखा हैं।
रिपोर्टर