पक्की सड़क के किनारे नाली ना होने से पक्के सड़क कच्चे से भी कबाड़ा
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 31, 2024
- 114 views
संवाददाता गोल्डन पाण्डेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र के किनरचोला गांव पक्की नाली ना होने की वजह से, पक्की सड़क की स्थिति कच्ची सड़क से भी बद्तर।गांव की गंदगी से गांव में अक्सर महामारी फैलने का खतरा बना रहता है। आपको बता दें प्रखंड क्षेत्र के जैतपुर ग्राम पंचायत के किनारचोला गांव एक घनी आबादी वाला गांव है। चार साल पहले तक गांव में पक्की सड़क नहीं थी लेकिन मुखिया और ग्रामीणों के प्रयास से पंचायत मुख्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण हुआ,पर नाली का निर्माण नही हुआ। वर्तमान में स्थल पर देखा जाए, तो पक्की सड़क की स्थिति कच्ची सड़क से भी कबाड़ा है। चुनाव के समय में इस वार्ड के वार्ड सदस्य से सांसद तक के जनप्रतिनिधियों को बहुत याद आता है और प्यारा लगता है, पर वर्तमान की स्थिति पर कोई सुध लेने वाला नहीं है।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों का कहना
तत्कालीन मुखिया राजेंद्र प्रसाद और पंचायत सचिव को गांव में बुलाकर इस समस्या से अवगत कराया गया था, पर आश्वासन के सीवा कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों में नारायण यादव, राजेश्वर तिवारी, महेंद्र मिश्र, मंटू मिश्र, श्याम सुन्दर सिंह, राधेश्याम सिंह, राजेश, राजेंद्र सिंह, केसर सिंह, बंशीधर सिंह, नेबूलाल सिंह इत्यादि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर