
सीओ व प्रभारी मिर्जामुराद ने गरीब व असहाय छोटे बच्चों को मिठाई खिलाकर मनाई दिवाली
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Oct 27, 2019
- 500 views
वाराणसी ।। जिले के मिर्जामुराद में नवागत प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त दूबे व सीओ बड़ागाँव अर्जुन सिंह ने स्थानीय कस्बा में दीपावली के अवसर पर रविवार की शाम गरीब व असहाय नन्हे मुन्ने बच्चों को अपने हाथो से मिठाई खिलाकर दीपावली की ख़ुशीया मनाई थाना प्रभारी ने छोटे छोटे बच्चों को गोदी में उठाकर अपने हाथ से मिठाई खिलाई साथ ही पूरा थाना परिसर मिट्टी के बने दिये में बाती जलवाकर थाना परिसर को जगमग कराया वही सीओ व थाना प्रभारी के इस नेक पहल की ग्रामीणों में चर्चा रही।इस दौरान थाने के अन्य स्टाप मौजूद रहे।
रिपोर्टर