
परवीन खातून अधिवक्ता के रूप में सीरियल नंबर 1544 जिला अधिवक्ता संघ भभुआंं कैमूर की बनी सदस्य
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jul 31, 2025
- 41 views
कैमूर-- दिनांक 31 जुलाई 2025 को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के महासचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परवीन खातून पिता मोहम्मद निसार अंसारी ग्राम- नुआंव, थाना- नुआंव, जिला- कैमूर को जिलाअधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर जिला अधिवक्ता संघ भभुआं की सीरियल नंबर 1544 वें नंबर पर सदस्य बनाया गया। 12 जून 2025 को बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना में सदस्य बनी थी। जो दिनांक 31 जुलाई 2025 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर का सदस्य बनी उनको महासचिव मंटू पाण्डेय द्वारा बैंड बांधा एवम क्रिमिनल मेजर एक्ट की बुक दी गई साथ ही कोषाध्यक्ष अजीत कुमार उपस्थित रहें।
रिपोर्टर