
झाझा विधायक रवीन्द्र यादव के द्वारा किया गया झाझा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 28, 2019
- 469 views
जमुई ।। सोमवार को झाझा विधान सभा क्षेत्र के विधायक डाॅ० रविन्द्र यादव के द्वारा झाझा रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया । वही छठ पर्व को देखते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ० बी के राय को कई निदेश भी दिया गया । उन्होंने कहा कि पर्व को देखते हुए आपातकालीन सेवा एवं तलाव, नदी में छठ घाट पर एम्बुलेन्स कि व्यवस्था करें । श्री यादव के द्वारा वार्ड का भी निरक्षण किया । वही मौजूद मरीजों से भी पुछ ताछ किया गया । मरीजों के द्वारा बताया गया कि सभी को नास्ता दिया गया है । वहीं एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से बीमार थी उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया । मौके पर डाॅ० नवाब अहमद, डाॅ०सदाब अहमद, रधुनाथ मंडल एवं समस्त कर्मी मौजूद थे ।
रिपोर्टर