
भीतरी बांध गांव में पहुंचे विधायक ने तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान कराने पर दिया जोर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 24, 2025
- 63 views
संवाददाता सुचित पाण्डेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)-- प्रखंड अंतर्गत भीतरी बांध गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, इस खबर को सुनते ही भभुआ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भरत बिंद जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त कैमूर से मिलकर तत्काल समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा। वहीं जिले में माननीय मुख्यमंत्री के प्रोग्राम लगने को लेकर पूरा प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है, समस्या को गंभीर देखते हुए उप विकास आयुक्त द्वारा संदीप कुमार कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल भभुआ मोहनिया एवं अंजू कुमारी सहायक अभियंता को प्रति नियुक्त करते हुए स्थल जांच के लिए मंगलवार को भेजा गया जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ माननीय विधायक भरत बिंद भीतरी बांध गांव में पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए ग्रामीणों के समस्या को बारीकी से सुना वही बगैर देर किए हुए समस्या से तत्काल निदान कराने की बात कही। बताते चले की कैमूर पहाड़ी की गोद में बसा यह गांव जहां की जनसंख्या लगभग 10000 के करीब है, गांव के चारों तरफ गली में 2 से 3 फीट पानी लगा हुआ है यही नहीं लगभग 10 12 घर पानी के चपेट में आने से ध्वस्त हो गया। वहीं कुछ ग्रामीण है जिनके घर में पानी घुस गया है वह घर छोड़कर कहीं ऊंचे स्थान पर जाकर शरण लिए हैं। लगभग 60 एकड़ धान की फसल पानी से डूबा हुआ है, यदि तत्काल प्रभाव से पानी की निकासी नहीं होती है तो भारी घटना दुर्घटना घट सकती है। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामपुर घुरा सिंह यादव, पूर्व मुखीया राम केसी राम, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे|
रिपोर्टर