चकाई प्रखण्ड के सभी छठ घाटो का निरक्षण श्रीमति सावित्री देवी एवं राजद नेता बिजयशंकर यादव ने ने किया।

 जमुई मनोज कुनार के साथ टेकनारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

जमुई ।। चकाई प्रखंड के अंतर्गत चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायिका श्रीमती सावित्री देवी और विधायक पुत्र विजय शंकर यादव राजद ने चकाई क्षेत्र में अनेकों छठ घाटों का निरीक्षण किया एवं चकाई के जनताओं के साथ रूबरू के साथ मिलते -जुलते हुए विधायिका सावित्री देवी ने छठ पर्व सुख -समृद्धि के साथ छठ पूजा मनाने के लिए निर्देश दिया ।और साथ में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय, प्रमुख प्रतिनिधि मोती पासवान ,मुखिया कार्तिक पासवान, चकाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ,अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, रामेश्वर यादव ,सुरेश राम ,संतोषी राम ,लक्ष्मण पंडित, शिव नारायण यादव ,कन्हैया लाल गुप्ता, विनोद यादव ,नंदन शर्मा ,वरुण यादव, घनश्याम यादव, एवं राजद के सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट