जौनपुर में अज्ञात लोगों ने होमगार्ड की गला रेत कर की हत्या
- अच्छेलाल राजभर, संवाददाता जौनपुर
- Nov 01, 2019
- 354 views
जौनपुर ।। केराकत कोतवाली क्षेत्र के गद्दीपुर गांव में होमगार्ड की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या का समाचार मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और लोगों में दहशत व्याप्त व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रात में ही पक्ष शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि गद्दीपुर निवासी पंचम चौहान 52 वर्ष पुलिस विभाग में होमगार्ड तैनात हैं। गुरुवार की रात 12:30 बजे अज्ञात लोगों ने घर के बाहर किसी काम से टहल रहे होमगार्ड की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिया और फरार हो गए। जब परिजनों को होमगार्ड घर के अंदर नहीं मिला तो उसे बाहर देखने लगे, दरवाजे से थोड़ी दूर पर धारदार हथियार से गला काटकर खून से लथपथ शव पड़ा था। होमगार्ड की हत्या का समाचार जैसे ही गांव में फैली सनसनी फैल गई और लोग दहशत में आ गए। सूचना कोतवाली पुलिस को दिया गया जहां से सीओ राम भवन यादव समेत कोतवाली इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच कर हत्यारों की खोज भी चालू किया, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिल सका। होमगार्ड की हत्या के पीछे गांव के ग्रामीण जमीनी विवाद की आशंका जता रहे वहीं पुलिस भी इसे जमीनी विवाद मानकर चल रही है। रात के 3:30 बजे पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि भी घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उनके साथ डाग स्क्वायड की टीम भी हत्यारों की सुरागरसी में लगी रही। लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए पुलिस ने आनन-फानन में होमगार्ड के शव का पंचनामा कर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। होमगार्ड की हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्टर