हाइवे पर तेजरफ्तार बोलेरो ने ली छात्रा की जान

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गोरियापुर गाँव के पास हाइवे बाईपास पर तेजगति से जा रही बोलेरो चालक ने साइकिल से जा रही इंटरमीडिएट की छात्रा को कुचल कर फरार हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव निवासी अवधेश दूबे की 17 वर्षीय पुत्री कृतिका दूबे नौपेड़वा बेलापार आरएल इंटरमीडिएट की छात्रा है। प्रतिदिन की तरह कृतिका सहेलियों के साथ साइकिल से विद्यालय जाती आती थी। विद्यालय की छुट्टी होने पर दोपहर करीब ढाई बजे उक्त छात्रा निर्माणधीन बाईपास हाइवे पर साइकिल से घर जा रही थी। गोरियापुर के समीप पहुँची ही थी तभी जौनपुर की तरफ तेजगति से जा रही बोलेरो चालक ने जोरदार धक्का मार फरार हो गई। मौके पर छात्रा की छट फटाहत देख स्थानीय लोग सीएचसी अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उधर दुर्घटना के बाद थाने पर जुटे ग्रामीणों ने बाईपास हाइवे चालू किये जाने पर नाराजगी जताई। पुलिस शव को पीएम हेतु भेज दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट